22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Waterlogging on roads due to torrential rains: मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव, आवागमन में कठिनाई

Waterlogging on roads due to torrential rains

Waterlogging on roads due to torrential rains : समस्तीपुर : जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बारिश के चलते शहर में एक बार फिर जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है. साफ-सफाई का काम भी प्रभावित हो रहा है. शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. रुक-रुक कर वर्षा होती रही. दोपहर में करीब घंटा मूसलाधार बारिश हुई. जिसके बाद शहर के कई मुहल्लों व बाजार में सड़कों पर जलभराव हो गया. हर तरफ पानी से सैलाब नजर आ रहा था. कई जगहों पर नाली, नाला, सड़कें पानी में लुप्त नजर आ रहे थे. घरों व दुकानों पर वर्षा का पानी प्रवेश कर गया. सड़कों पर जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा. खासकर स्कूल, कालेज व आफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हुई. शहर के काशीपुर मुहल्ला में पटेल मैदान के पीछे सड़क पर दो से तीन फुट बारिश के पानी का भराव है. इसके अलावा मोहनपुर रोड, बंगाली टोला, पुरानी पोस्ट आफिस रोड समेत कई जगहों पर सड़क पर पानी जमा है. नगर निगम के करीब दो दर्जन से अधिक वार्डों में बारिश का पानी जमा है. नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान ने बताया कि जल निकासी को लेकर वार्डों में कर्मियों को तैनात किया गया है. संसाधनों के माध्यम से बारिश के पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही समस्या दूर होगी. इधर, बारिश के कारण बाजार में ग्राहकों की संख्या भी कम नजर आई, व्यवसाय प्रभावित रहा, वहीं प्रतिदिन मजदूरी करने वाले श्रमिक, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता व फुटपाथ दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें