समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर विभाग की विभाग बैठक ताजपुर रोड में विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि हमें मतदान के माध्यम से पुनः सुरक्षित हाथों में देश को सौंपना है. आज देश में राष्ट्रवाद के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर में भी बहुत बड़ा सुधार आया है. उन्होंने बताया कि हमें मतदान के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी है. उन्होंने परिषद के कार्यक्रम नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट के माध्यम से उपस्थित कार्यकर्ताओं को नगर,गांव, मोहल्ला और प्रखंड तक मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से सभी युवा महिला तथा बुजुर्गों मतदाताओं को बूथ तक पहुंच कर मतदान करने का आह्वान किया. साथ ही साथ उन्होंने कहा की देश के विकास के लिए बेहतर सरकार बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करने के लिए बढ़-कर कर मतदान करने की आवश्यकता है. आप स्वयं मतदान करें साथ ही साथ लोगों को भी मतदान करने के प्रति जागरूक करें. मतदान हम सभी का नागरिक कर्तव्य भी है. जिसका हमें निर्वहन करना चाहिए. बैठक को प्रांत उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा, प्रांत सह मंत्री उत्सव पराशर, विभाग प्रमुख डॉ नितिका सिंह, विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा, जिला प्रमुख डॉ राहुल मनहर, कोमल कुमारी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला संयोजक कुंदन यादव, प्रकाश वर्णवाल, केशव माधव, मनीष चौधरी, सिंटू पांडे, निक्कू आर्या, नमिता, प्रिया, कुमकुम, मुस्कान, अमन, रंजीत यादव, गौरी शंकर, राहुल कुमार, संभू, कुमार, अनुराग आनंद, सुधांशु कुमार, विक्की चौधरी, सुभम कुमार, उत्कर्ष कुमार, प्रजा कुमार, शिवम कुमार, प्रिंस कुमार आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है