पूरे दिन छाया रहा कुहासा, अधिकतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री नीचे
समस्तीपुर . मकर संक्राति के दिन मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. पूरे दिन कुहासा छाया रहा. सुबह में विजीविलिटी 100 मीटर रही. वहीं कनकनी बढ़ने से लोग पूरे दिन परेशान रहें.पूरे दिन लोगों को सूरज का दर्शन नहीं हुआ. सूरज कोहरे की आगोश में छिपा रहा. लोग ठंड से बचने के लिये अलाव व हीटर का सहारा लेते रहे. जरूरी काम होने पर ही लोग अपने घरों से निकले. स्कूल बंद रहने से बच्चों को राहत मिली. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिये अपने दरवाजे अलाव जला रखे थे. मकर संक्राति होने के कारण लोग सुबह-सुबह स्नान भी किये, ऐसी स्थिति में अचानक से बढ़ी ठंड के कारण उन्हें परेशानी हुई. इधर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 15 से 19 जनवरी 2025 तक का माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. 15 जनवरी काे उत्तर पश्चिम बिहार तथा तराई के जिलाें के अनेक स्थानों पर सुबह में मध्यम से घना कुहासा छा सकता है. समस्तीपुर तथा इसके आसपास में हल्के से मध्यम कुहासा छाये रहने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 3 से 7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में 85 से 95 प्रतिशत तथा दोेपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है. आज का अधिकतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा,जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूूनतम तापमान 11.0 डिगी सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है