हसनपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले हसनपुर विधानसभा के हसनपुर प्रखंड में 164 बूथ बनाये गये हैं. इसमें से 82 बूथों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. जिन विद्यालयों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था होनी है वहां के प्रधानाध्यापकों को तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया जा चुका है. ऐसे बूथों से मतदान कार्य का लाइव प्रसारण होगा. जिले के वरीय पदाधिकारी जुड़े रहेंगे. इधर, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न बूथों पर कार्यरत बीएलओ ने मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया. बता दें कि हसनपुर विधानसभा खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत आता है. यहां तीसरे चरण में सात मई को चुनाव है. इसके लिए मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. ताकि मतदान कार्य में लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग ले सकें. बता दें कि हसनपुर प्रखंड के बीस, बिथान के तेरह व सिंघिया प्रखंड के पांच पंचायतों के मतदाता मतदान में भाग लेंगे. हसनपुर विधानसभा में तीन लाख दो हजार चार सौ इकतालीस मतदाता हैं. इसमें एक लाख अनठावन हजार पांच सौ पचासी पुरुष, एक लाख तेंतालिस हजार आठ सौ चौवन महिला व दो थर्ड जेंडर मतदाता के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है