24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेबसाइट डिजाइन एक कला और विज्ञान का संगम है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर वेब डिजाइनिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री शुभम कुमार ने किया तथा मंच संचालन सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य ने किया.

समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर वेब डिजाइनिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री शुभम कुमार ने किया तथा मंच संचालन सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य ने किया. महिला महाविद्यालय उपाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर शुरू किया गया शिविर में लगभग 150 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया. वेबसाइट डिजाइन एक कला और विज्ञान का संगम है, जिसमें लेआउट, रंग, टाइपोग्राफी, ग्राफिक्स, और नेविगेशन जैसे तत्व शामिल होते हैं. आज के डिजिटल युग में, वेबसाइटें व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुकी हैं. एक वेबसाइट आपके ब्रांड का प्रतिनिधित्व करती है, आपके ग्राहकों को सूचना प्रदान करती है, और आपकी उत्पादों या सेवाओं की बिक्री में सहायता करती है. कीटाणु समाधान के निदेशक आशुतोष कुमार ने वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपार अवसर के बारे में चर्चा करते हुए छात्रों से वेब डिजाइनिंग कोर्स, कोडिंग सीखकर इस क्षेत्र में रोजगार कर खुद को स्थापित करने का आग्रह किया. विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजन करती है. वेब डिजाइनिंग शिविर निश्चित तौर पर छात्रों को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा तथा प्रशिक्षण शिविर में शामिल छात्र-छात्रा युवाओं को नई दिशा देने का काम करेंगे. प्रशिक्षण शिविर के उपरांत आयोजित परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. शिविर में अदिति कुमारी ने प्रथम स्थान लवली कुमारी ने द्वितीय तथा स्मृति राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर जिला सह संयोजक केशव माधव, जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्या,सुधांशु कुमार, नमिता कुमारी,आदित्य कुमार,राजा कुमार,आमना, आतिया प्रवीण, वैष्णवी, पल्लवी कुमारी आदि उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें