भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का साप्ताहिक जयंती समारोह का हुआ समापन
स्थानीय बाजार में चरण लोहिया किसान सेवा समिति के सौजन्य से से सोमवार को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का साप्ताहिक जयंती समारोह का समापन हुआ.
मोहिउद्दीननगर : स्थानीय बाजार में चरण लोहिया किसान सेवा समिति के सौजन्य से से सोमवार को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का साप्ताहिक जयंती समारोह का समापन हुआ. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभात कुमार राय ने की. संचालन पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाप प्रदेश के पूर्व महासचिव अनिल कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि लाल बाबू राय थे. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए धरातल पर वास्तविक रूप से योजनाओं को सरकार दें. आज खेती किसानी घाटे का सौदा साबित हो रहा है. परिणामतः किसान खेती से मुख मोड़ने लगे हैं. वहीं, किसानों ने कराये जा रहे भूमि सर्वे में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग की. भूमि सर्वे को लेकर आवश्यक कागजात बनवाने या निकालने में कथित रूप से किये जा रहे आर्थिक दोहन पर अंकुश लगाने की मुख्यमंत्री से मांग की गई. इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद राय, राजेंद्र प्रसाद राय, फिरोज खान, उत्तम राय उमाशंकर सिंह, रामनाथ राय, अभिमन्यु सिंह, पंकज कुमार चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है