महिसर चौर में लगी भीषण आग, ढाई सौ एकड़ में लगी गेहूं राख
करीब ढाई सौ एकड़ भूमि में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गया.
रोसड़ा. रोसड़ा एवं शिवाजीनगर क्षेत्र में हजारों एकड़ भूमि में फैले महिसर चौर में आग लगने से करीब ढाई सौ एकड़ भूमि में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. इस भीषण अगलगी की खबर सुनते ही हजारों की संख्या में भीरहा,जाखड़, धरमपुर, कोलहट्टा आदि जगहों के ग्रामीण घटनास्थल पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. सूचना पर हरकत में आये रोसड़ा एसडीओ,बीडीओ एवं सीओ ने दमकलकर्मियों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग की लपटें इतनी विकराल हो चुकी थी कि उसे काबू पाना मुश्किल हो रहा था. कुछ किसानों ने ट्रैक्टर के माध्यम से आगे की फसल न जले, इसके लिए खेतों को जोतने भी लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. परंतु तब तक करीब ढाई सौ एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. इस अगलगी में एक करोड़ मूल्य से अधिक के गेहूं की फसल जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आकलन के बाद ही फसल क्षति का सही अनुमान लग पायेगा. जानकारी के अनुसार गेहूं के फसल की कटनी भी हो रही थी. ग्रामीणों के बीच चर्चा थी कि किसी ने बीड़ी पीकर यत्र तत्र फेंक दिया. जिससे पक्षुआ हवा चलने के कारण आग तेजी से सुलग कर देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. यह अगलगी धर्मपुर दुर्गा स्थान की ओर से शुरू हुई. उसके बाद देखते ही देखते बाहा की ओर से गुजरते हुए कोलहट्टा बांध की ओर पहुंची. उसके बाद मुसहरी की ओर भी आ गई. इस भीषण अगलगी को संभालना मुश्किल हो रहा था. आग की चपेट में गेहूं का बोरा भी काफी संख्या में जल गया. इस अगलगी में गेहूं किसान वोल्टेज राय, जीवछ राय, परमानंद राय, छेदी राय, जवाहर राय, बच्चा जी, टुनटुन राय, राम कुमार मुखिया, नंद कुमार मुखिया, शंभू मुखिया, गिरधारी राय, धमल बाबा, कुंदन राय, रामलाल राय, रामबाबू राय, रणजीत कुमार चौधरी, हरिओम राय, हरिशंकर राय, शिवम राय आदि के खेत में लगी गेहूं की फसल जल जाने की सूचना मिल रही है. स्थानीय लोगों ने फसल क्षति की मांग की है.