Political news: उजियारपुर : प्रखंड के उजियारपुर में विगत 28 अगस्त से प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के रिक्त पड़े पद पर एक अक्टूबर को चुनाव संपन्न करने की तिथि निर्धारित की गई है. इसके लिए दलसिंहसराय एसडीओ प्रियंका कुमारी ने सूचना जारी की है. इसको लेकर जारी की गई सूचना के अनुसार बैठक अनुमंडल सभागार में ढाई बजे अपराह्न से शुरू होगी. सभी सदस्यों को सूचना पत्र हस्तगत कराया गया है. इस पत्र के जारी होते ही चुनाव में होने वाले संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई है. संभावित प्रत्याशी पंस सदस्यों से मिलकर अपने पक्ष में मत देने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख पद के लिए दो पूर्व प्रमुख दावेदार बताये जा रहे हैं. जबकि उपप्रमुख पद के लिए करीब आधा दर्जन पंस सदस्यों की चर्चा की जा रही है. इस बैठक में सभी 38 पंचायत समिति सदस्य भाग ले पायेंगे. बता दें कि हाईकोर्ट में दर्ज सीडब्लूजेसी संख्या 2128/24 में 18 मार्च 2024 को पारित आदेश के आलोक में मात्र 13 सदस्यों की मौजूदगी में 28 अगस्त को जिला परिवहन पदाधिकारी विवेकचंद्र पटेल की उपस्थिति एवं एडीएम राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में हुई अविश्वास प्रस्ताव पर बहस एवं मत विभाजन के बाद निवर्तमान प्रमुख रंजू कुमारी पर लगे अविश्वास एक मत से एवं निवर्तमान उप प्रमुख प्रमोद कुमार राय पर लगे अविश्वास प्रस्ताव दस मत से पारित हो गया था. तभी से यह कुर्सी रिक्त पड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है