बिथान: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खगड़िया लोकसभा से महागठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतरे सीपीएम के संजय कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. वे गुरुवार को बिथान स्थित गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से प्रत्याशी संजय कुशवाहा को जिताने की अपील की. इस दौरान तेजस्वी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. कहा कि पीएम मुद्दों पर बोलने की बजाय हिंदू-मुस्लिम की बातें कर रहे हैं. 2014 में उन्होंने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने और काला धन का वापस लाने का झूठा वादा कर चुनाव जीता, तो 2019 में पुलवामा हमले के बाद सत्ता में आये. लेकिन, 10 सालों में देश के लिए कुछ नहीं किया. 2024 के चुनाव में पीएम के पास बोलने के लिए झूठ भी नहीं बचा है. अब हिंदू-मुस्लिम व मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेकर फिर से सत्ता में आना चाहते हैं. पीएम मोदी बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करते हैं. बिहार को विशेष पैकेज के अपने वादे पर कोई काम नहीं हुआ. विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया और सीपीएम प्रत्याशी संजय कुशवाहा को जिताने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद की जिला अध्यक्ष रोमा भारती ने की. मंच संचालन रामदयाल भारती ने किया. मौके पर पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर, अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा, विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, राजद नेत्री विभा देवी, सीमा कुशवाहा, ललन यादव, रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, कुमुद रंजन , शंभू भूषण यादव, लक्ष्मी नारायण निराला, सरवन यादव, कांग्रेस के असद इमाम हाशमी, प्रयाग चंद्र मुखिया, सुशील महतो, महेश कुमार समेत गठबंधन के कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है