Loading election data...

Wife jumped into the river, died: पति से चल रहा था अनबन, पत्नी ने लगाई नदी में छलांग, मौत, तकरीबन 18 घंटे बाद मिली लाश

मृतका की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुरा वार्ड 23 निवासी रामकृष्ण कुमार की करीब 20 वर्षीय पत्नी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 12:23 AM

Wife jumped into the river, died: विभूतिपुर : रोसड़ा- समस्तीपुर को जोड़ने वाली सिंघिया घाट पुल से शनिवार की रात्रि छलांग लगाने वाली गर्भवती शादीशुदा युवती की लाश रविवार को महथी पुराना रेलवे पुल के समीप से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर ली. इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुरा वार्ड 23 निवासी रामकृष्ण कुमार की करीब 20 वर्षीय पत्नी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका गुड़िया कुमारी का मायके बेलसंडी तारा वार्ड 7 में है. वह दिनेश गाड़ा की पुत्री थी. उसकी शादी करीब 9 महीना पूर्व 10 दिसंबर 2023 को रामबाबू महतो के पुत्र रामकृष्ण कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. गुड़िया ससुराल में ही रहती थी. रक्षाबंधन को लेकर वह मायके बेलसंडीतारा आई थी.

Wife jumped into the river, died: शनिवार को शाम करीब 6 बजे सिर दर्द होने एवं सिंघिया घाट बाजार दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी.

इसके बाद तीज एवं चौरचन पर्व को लेकर रह गई थी. किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन चल रहा था. शनिवार को शाम करीब 6 बजे सिर दर्द होने एवं सिंघिया घाट बाजार दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी. वह दो घंटे तक घर वापस नहीं आयी, उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान सिंघिया घाट बूढ़ी गंडक नदी पुल से एक युवती द्वारा नदी में छलांग लगाने की परिजनों को जानकारी मिली. वहीं मौके पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने पहुंच कर खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. उसके बाद रविवार को इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई. अंचलाधिकारी द्वारा एसडीआरएफ टीम को जानकारी देकर खोजबीन शुरू की गयी. बताया जाता है कि मृतका के मायके वालों ने बताया कि गुड़िया करीब चार माह की गर्भवती थी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है. परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version