पुत्र के जन्म के पूर्व ही पत्नी का खराब होने लगा था व्यवहार
वैनी बाजार स्थित पूसारोड निवासी पवन मोदी के 34 वर्षीय पुत्र अतुल सुभाष मोदी के बेंगलुरु स्थित निजी आवास पर खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया है.
पूसा. वैनी बाजार स्थित पूसारोड निवासी पवन मोदी के 34 वर्षीय पुत्र अतुल सुभाष मोदी के बेंगलुरु स्थित निजी आवास पर खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया है. मृतक के पिता पवन मोदी के निजी आवास पर मौजूद मृतक के चाचा बजरंग अग्रवाल ने बताया कि अतुल बेंगलुरु में कंपनी में अधिकारी था. 2019 में मेट्रिमोनियल के माध्यम से जौनपुर जिला के राहटा गांव की नीतिका सारंग से शादी हुई. शादी के एक वर्ष बाद ही पुत्र रत्न की भी प्राप्ति हुई. पुत्र के जन्म लेने के पूर्व से ही पत्नी का व्यवहार अच्छा नहीं लग रहा था. बात बिगड़ने में देर नहीं लगी. ठीक उसी समय दोनों के वैवाहिक संबंध में दरार आ गई. दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया. नीतिका भी किसी कंपनी में जॉब कर रही थी. इसी बीच पुत्र जन्म ले लिया. नीतिका ने पुत्र के लिए एक लाख रुपए प्रति माह आजीविका की मांग करते हुए मामले को अदालत में दाखिल कर दिया. लंबे समय तक अदालत में मामला चलने के उपरांत जौनपुर न्यायालय ने 40 हजार रुपए प्रतिमाह बच्चे की आजीविका के लिए देने का आदेश दे दिया. अतुल ने आजीविका के रूप में तय राशि भेजना भी शुरू कर दिया. फिर भी नीतिका ने एक लाख रुपए आजीविका देने के लिए उसे जौनपुर कोर्ट में घसीट रही थी. बेंगलुरु से प्रत्येक तिथि पर जौनपुर आना उसे नागवार गुजर रहा था. ससुराल वालों को आरोपित कर करीब डेढ़ घंटे का वीडियो एवं सुसाइट नोट जारी कर आवास में ही 8 दिसम्बर की रात पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है