दिव्यांग मतदाता मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप की सुविधा ले सकेंगे
स्वीप के तहत मतदान के प्रतिशत को आगे बढ़ाने के लिये कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. वोटरों को लगातार जागरूक किया जा रहा है.
समस्तीपुर : स्वीप के तहत मतदान के प्रतिशत को आगे बढ़ाने के लिये कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. वोटरों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. दूसरी ओर दिव्यांग मतदाता के लिये कई तरह की सुविधायें दी गयी है, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकें.जिले में 37124 दिव्यांग मतदाता हैं.वहीं जिले में दो पीडब्ल्यूडी बूथ भी बनाये गये हैं, जहां सभी मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा है कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को फार्म 12 डी के आधार पर उनके द्वारा निर्धारित अवधि में आवेदन पर घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की भी व्यवस्था रहेगी.दिव्यांगों के लिये मताधिकार का उपयोग सहज और सुविधाजनक बनाने के लिये सक्षम ऐप भी बनाया गया है. इस ऐप के जरिये दिव्यांग मतदाता इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा दी जा रही कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. दिव्यांग मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं. इसके लिये दिव्यांग मतदाताओं के पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिये. इसमें ऐप के माध्यम से वे मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर, पिक एंड ड्रॉप सहित अन्य सहायता के लिये अनुरोध कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये दिव्यांग मतदाता अपना नाम खोज सकते हैं.अपने मतदान केन्द्र को जान सकते हैं. इसके साथ प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. जिले के समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है. इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिये मतदान केन्द्र पर वाेलेंटियर्स भी मौजूद रहेंगे. वोलेंटियर्स के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एंड गाइड और नेशनल कैडेट कोर के द्वारा स्वैच्छित सेवा दिया जायेगा.दिव्यांग मतदाताओं के बूथो पर रैंप की व्यवस्था होगी, वहीं उनके लिये पृथक कतार उचित प्रकाश, पेयजल, शाैचालय तथा शेड की व्यवस्था रहेगी.दिव्यांगों को घर तक वोटर पर्ची पहुंचाया जायेगा. मतदान के पूर्व उनके मतदान केन्द्र का लोकेशन बताया जायेगा. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिये इवीम में ब्रेल लिपि की सुविधा प्रदान की जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है