Will create a healthy society, save the environment: स्वस्थ समाज बनायेंगे, पर्यावरण को बचाएंगे

Will create a healthy society, save the environment

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:04 AM

Will create a healthy society, save the environment: समस्तीपुर : श्री रामचंद्र हॉस्पिटल एवं ट्रस्ट के संस्थापक डॉ मनोज कुमार सिंह और मातृका हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ सुषमा शिखा और डॉ कुमार देवशीष द्वारा मोरवा प्रखंड अंतर्गत खुदनेश्वर मंदिर परिसर में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया और उन्हें मुफ्त में दवाई और स्वास्थ्य संबंधित जांच भी किया गया. इस दौरान मरीजों को मुफ्त एक-एक पौधा वितरण किया गया. जिसका लक्ष्य पर्यावरण को सुरक्षित रखना है. चिकित्सक डा. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता से ही उत्तम स्वास्थ्य संभव है. हम व्यक्तिगत और अपने आसपास का वातावरण साफ रखकर कई बीमारियाें से बच सकते हैं. पेड़ हमारी धरती पर जीवन का आधार है. वातारण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को केवल पौधा लगाना चाहिए, बल्कि उसका संरक्षण भी करना चाहिए. चिकित्सक डॉ सुषमा शिखा व डॉ कुमार देवाशीष ने कहा कि पौधारोपण जैसे पवित्र कार्य को एक अभियान के रूप में नहीं बल्कि प्रथा के रूप में चलाने की आवश्यकता है. पौधारोपण की मुहिम अब हर किसी को चलाने की आवश्यकता है क्योंकि बढ़ रही बीमारियों का सबसे बड़ा कारण लगातार पर्यावरण प्रदूषण का बढ़ना है. मौके पर मन्दिर के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा, मातृका हॉस्पिटल के प्रबंधक अजय कुमार सिंह, समाजसेवी गौरव कुमार बबलू (प्रखंड प्रमुख ), विजय कुमार सिंह, विजय कुमार प्रभाकर, कृष्ण मुरारी, विकास कुमार, ज्योति सिंह, अभिषेक, मनीष,साकिव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version