केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनी तो हर साल एक करोड़ नौजवान को देंगे रोजगार-तेजस्वी

दरभंगा. राजद के लोक सभा उम्मीदवार ललित कुमार यादव के पक्ष में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मेडिकल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:18 AM

दरभंगा. राजद के लोक सभा उम्मीदवार ललित कुमार यादव के पक्ष में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मेडिकल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दरभंगा से प्रत्याशी ललित कुमार यादव, मधुबनी से अली अशरफ फातमी एवं झंझारपुर से वीआइपी प्रत्याशी सुमन महासेठ के पक्ष में बोट देने की लोगों से अपील की. कहा कि ललित कुमार यादव पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विश्वास कर प्रत्याशी बनाया है. इनको भारी मतों से विजय बनाना है. कहा कि विधानसभा के चुनाव में जो वादा किया था, वह पूरा किया हूं. 17 महीने में जो काम किया, वह एनडीए के 17 साल के कार्यकाल में भी नहीं हुआ. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनती है तो प्रतिवर्ष एक करोड़ नौजवान को रोजगार देने का काम करेंगे. कहा कि संविधान, लोकतंत्र एवं आरक्षण बचाने के लिए भाजपा को देश से भगाना आवश्यक है. कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो पांच सौ रूपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा.

वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार महागठबंधन के प्रत्याशी ललित कुमार यादव को भारी मतों से विजय बनाएंगे, इसके लिए संकल्प कर लिया हूं. प्रत्याशी ललित कुमार यादव ने कहा कि रेल ओवर ब्रिज, दरभंगा एम्स और विकास के अन्य काम पूरा करूंगा. सभा का अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव एवं संचालन अनिल झा ने किया. मौके पर राजद महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री समीर महासेठ, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद, सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, विधायक रामवृक्ष सदाय, एमएलसी शशि यादव, उर्मिला ठाकुर, पूर्व विधायक अनिल सहनी, उदय नारायण चौधरी, अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक भोला यादव, माले नेता धीरेंद्र झा, राजद नेता राम विनोद झा उर्फ कमल सेठ, उपमेयर नाजिया हसन, वीआइपी जिला अध्यक्ष विनोद बंपर, माले जिला सचिव बैजनाथ यादव, सीपीएम जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, सीपीआइ जिला सचिव नारायण जी झा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version