समस्तीपुर.ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन मंडल के प्रधान कार्यालय में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गयी. संचालन मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार ने किया. मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के स्टैच्यू पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब के जीवन संघर्ष, उनकी कीर्ति और संविधान प्रदत्त सुविधा के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने एक छात्र व एक छात्रा, जो अत्यंत निर्धन हैं और पढ़ने में मेधावी हैं उन्हें प्रति माह 1000 रुपये पढ़ने के लिए सहयोग राशि उनके बैंक अकाउंट में देने की घोषणा की. इसके लिए लाइजनिंग अधिकारी, कार्मिक अधिकारी व मंडल मंत्री की संयुक्त कमेटी बनाकर छात्र का नाम देने के लिए आदेश दिया. मौके पर संजय पासवान, मंडल रेल प्रबंधक सह लाइजनिंग अधिकारी, निशांत चौधरी, अवनीश कुमार, मणिकांत कुमार, अरुण कुमार मंडल, प्रकाश कुमार सिंह, चंद्रकिशोर, मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष आलोक आनंद, अपर मंडल सचिव शत्रुघ्न सुमन, मुख्यालय शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार, मुख्यालय शाखा कोषाध्यक्ष अर्जुन बैठा, कारखाना अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी, सचिव नवल कुमार, कोषाध्यक्ष बिरजू राम, लोको शेड शाखा अध्यक्ष राज कुमार, कोषाध्यक्ष हरिओम कुमार, पूर्व मंडल सचिव लालबाबू राम आदि थे.
Advertisement
मेधावी एक छात्र व छात्रा को देंगे स्कॉलरशिप : डीआरएम
समस्तीपुर.ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन मंडल के प्रधान कार्यालय में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement