कालाजार मरीजों की खोज के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता
क्षेत्र को कालाजारमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी है. इस कड़ी में कालाजार के संभावित मरीजों की खोज के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया है.
मोहिउद्दीननगर : क्षेत्र को कालाजारमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी है. इस कड़ी में कालाजार के संभावित मरीजों की खोज के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया है. मरीजों की खोज के लिए कालाजार प्रभावित गांवों में आशा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगी. ताकि चिन्हित व कालाजार के संदिग्धों को सूचीबद्ध कर सरकारी स्तर से इलाज संभव हो सके. इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर वाइज बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने की. इस क्रम में यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 15 या 15 से अधिक दिनों से बुखार पीड़ित वैसे व्यक्ति जिनका बुखार एंटीबायोटिक दवा के सेवन के बावजूद ठीक नहीं हो रहा, भूख की कमी, वजन में गिरावट, शरीर पर चकते का निशान, पेट का बड़ा होना जैसे लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित करने की आवश्यकता है. ताकि उनका जरूरी इलाज सरकारी अस्पताल के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा सके. वहीं नियमित टीकाकरण, परिवार नियमित, आरसीएच अपडेटेशन आदि कार्यों की गहन समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इस मौके पर संगीता भारती, ज्योत्सना कुमारी, प्रियंका पासवान, बेबी कुमारी, मनीषा कुमारी, नित्या देवी, रेखा कुमारी, सीमा कुमारी, सुधा कुमारी, तरन्नुम परवीन, हेमा कुमारी, पूजा कुमारी, रितु कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है