कॉलेज को आदर्श बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे : डॉ घनश्याम
विद्यार्थी परिषद के यूआर कॉलेज इकाई द्वारा नव नियुक्त प्राचार्य डॉ घनश्याम राय का स्वागत किया गया. अध्यक्षता काॅलेज उपाध्यक्ष आशुतोष राय ने की.
रोसड़ा : विद्यार्थी परिषद के यूआर कॉलेज इकाई द्वारा नव नियुक्त प्राचार्य डॉ घनश्याम राय का स्वागत किया गया. अध्यक्षता काॅलेज उपाध्यक्ष आशुतोष राय ने की. समारोह में उपस्थित जिला सह संयोजक कौशल किशोर राय ने प्रधानाचार्य से उदयनाचार्य कॉलेज को एक आदर्श कैंपस बनाने में परिषद् का मार्गदर्शन करने की मांग की. प्राचार्य डॉ घनश्याम राय ने कॉलेज को आदर्श कैंपस बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने का भरोसा दिलाया. विद्यार्थी परिषद के इस महा अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया. अपने स्थापना काल से ही इस संगठन ने छात्रहित और राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है. देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है. प्राचार्य ने विश्वविद्यालय से पीजी की पढ़ाई की मांग करने की जानकारी दी. कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को अच्छे स्वभाव एवं ऊर्जावान बताते हुए कहा कि ऊंची उड़ान महाविद्यालय को मिलेगा. समारोह में प्रो प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ विनय कुमार, डॉ अमरेश कुमार सिंह, प्रो डॉ रोहित कुमार, हेमकांत रॉय, कार्यकर्ता सौरभ कुमार राय, सुमंत कुमार सिंह, लव कुमार, मोनू कुमार, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है