वंचित बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए विभाग चलायेगा मुहिम

जिले के सभी प्रखंडों में 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चे जो किसी कारणवश शिक्षा से दूर रह गये हैं या उनका आज तक विद्यालयों में नामांकन नहीं कराया जा सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:58 PM
an image

समस्तीपुर : जिले के सभी प्रखंडों में 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चे जो किसी कारणवश शिक्षा से दूर रह गये हैं या उनका आज तक विद्यालयों में नामांकन नहीं कराया जा सका है. ऐसे बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है तथा निर्देश जारी किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है. इसके बाद भी कई बच्चे अपने इस मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन नीति में विद्यालय से बाहर के बच्चों को चिन्हित करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे की महत्ता पर जोर दिया गया है. इस सर्वे का उद्देश्य विद्यालय से बाहर के 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों की पहचान करना एवं उन्हें उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराना है. इसके साथ ही 15 से 19 आयु वर्ग के वैसे बच्चों को भी चिह्नित किया जायेगा, जो किसी कारणवश दशमी एवं बारहवीं की शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं. वैसे बच्चों को आवश्यकता अनुसार दूरस्थ शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. विद्यालय से बाहर के बच्चों की पहचान के लिए राज्य स्तर पर सर्वेक्षण प्रपत्र जारी किया गया है जिसके तहत ऐसे बच्चों की पहचान कर आंकड़े एकत्रित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version