पृथ्वी को पाॅल्यूट नहीं, सैल्यूट करेंगे : डीइएनएचएम

विश्व पर्यावरण दिवस पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया गया. उद्घाटन डीइएनएचएम अनुराग, कृष्णा भाई एवं सविता बहन ने सामूहिक रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:35 PM

समस्तीपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया गया. उद्घाटन डीइएनएचएम अनुराग, कृष्णा भाई एवं सविता बहन ने सामूहिक रूप से किया. संबोधित करते हुए बीके तरुण ने कहा कि आज से 100 वर्ष पहले जब पर्यावरण दिवस नहीं मनाया जाता था, तब हर दिन पर्यावरण दिवस ही होता था क्योंकि हमारी संपूर्ण जीवनशैली पर्यावरण के मूलभूत सिद्धांतों के साथ मेल खाती थी. डीइएनएचएम अनुराग ने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा यहां उपस्थित रेलकर्मी एवं यात्रियों को जो जागरूकता मिली है. पृथ्वी को पाॅल्यूट नहीं, सैल्यूट करेंगे. बीके सविता बहन ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा शुभ संकल्पों की शक्ति से पर्यावरण को शुद्ध करने की विधि बताई एवं अभ्यास कराया. कृष्ण भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया. इएनएचएम आशुतोष कुमार, एसएसई सीएंडडब्ल्यू भास्कर प्रसाद सिन्हा, सीएचआई आरएन झा, प्रणय, विजय, सुशील आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version