गांव-गांव घूमकर लोगों की समस्या दूर करेंगे: नित्यानंद राय
उजियारपुर के सांसद सह गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को शहर के मनोकामना मंदिर में पूजा की. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्त्ताओं व आमलोगों से उन्होंने कहा कि 32 नंबर रेलवे गुमटी पर जल्द काम शुरू होगा.
दलसिंहसराय : उजियारपुर के सांसद सह गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को शहर के मनोकामना मंदिर में पूजा की. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्त्ताओं व आमलोगों से उन्होंने कहा कि 32 नंबर रेलवे गुमटी पर जल्द काम शुरू होगा. इस बार उजियारपुर में विकास का काम अधिक होगा. गांव-गांव घूमकर लोगों की समस्या दूर करेंगे. दूसरी ओर श्री राय रामपुर जलालपुर काली मंदिर प्रांगण पहुंचे. जहां माता काली की पूजा पंडित इन्द्रकांत झा और चंद्रमणि झा की अगुवाई में की. समिति की ओर से आयुष कुमार ने उन्हें सम्मानित किया. मुखिया सुमित भूषण चौधरी के आवास पर सांसद का पाग, माला व चादर से सम्मान किया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, अनिल कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख कन्हैया लाल चौधरी, जदयू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम, भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल, सुशील कुमार सुरेका, सुनीता शर्मा, अनिल सोनी, सतवंत चौधरी, श्याम कुमार लाल, बीरेंद्र राउत, विमला देवी, फूलकान्त चौधरी, मुकेश चौधरी, गोपाल कृष्ण चौधरी, रामबाबू चौधरी, इन्द्रकांत चौधरी, निशांत चौधरी, विनोद चौधरी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है