सिलेंडर से लगी आग से तार जला, बचाव करने आये 13 युवक करेंट से झुलसे
घर के लोगों को छोड़कर घायल हुए आधे दर्जन से ऊपर लोग बिजली के करेंट की चपेट में आ गये.
मोहनपुर. मोहनपुर में खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से एक घर में आग लग गयी. इसे बुझाने गये लोग भी उसकी चपेट में आ गये. माना जाता है कि घर के लोगों को छोड़कर घायल हुए आधे दर्जन से ऊपर लोग बिजली के करेंट की चपेट में आ गये. कुल तेरह लोगों के झुलसने की सूचना है. इसमें करीब आधे दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर है. घायल लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र की डुमरी उतरी पंचायत के बिनगामा गांव की तकिया टोला की है. बुधवार की देर रात गरभू महतो के घर से आग की लपटें उठी. खाना बनाने की गैस के लीक करने से यह घटना हुई. गैस सिलेंडर में आग लग गई. थोड़ी ही देर में सिलेंडर फट गया. घर में रहने वाले गरभू महतो पूरी तरह झुलस गये. एक बकरी और घर के सारे सामान जल कर राख हो गये. आसपास के लोग घर से आग की लपटें देखकर बचाने को दौड़े तो वे रास्ते में ही करेंट की चपेट में आ गये. समझा जाता है कि घर में आग लगने के बाद समीप के बिजली का तार जल गया होगा. इस कारण जमीन में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगी. घर का कोई भी सामान नहीं बचाया जा सका. त्योहार के दिनों में घटे इस भीषण अग्निकांड ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया. अग्निकांड में तीन घरों के जलने की सूचना है. घर में रहने वाले एक लोगों के अतिरिक्त आग बुझाने के लिए दौड़े गरभू महतो (85), सोनू कुमार (15), प्रीति कुमारी (4), कविता देवी (45), संजू देवी (40), नीलम कुमारी(13), विभा कुमारी (10), शिवरतन ठाकुर (40), रविंद्र महतो (25), सोपीन पासवान (24), प्रमोद साह (35), किशन कुमार (15) घायल बताये गये हैं. जिनके झुलसने का कारण जमीन में प्रवाहित विद्युत धारा है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक पसरा हुआ है. पूजा के पंडालों में भी चहल-पहल कम गई है. घटना में घायल गरभू महतो, सोनू कुमार, प्रीति कुमारी, कविता देवी, विभा कुमारी, शिवरतन ठाकुर, सोपीन पासवान अधिक गंभीर बताये गये हैं. सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी निगम झा, थानाध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी, अंचलाधिकारी भाग्यश्री राज ने घटनास्थल का दौरा किया. घटना में हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. नियम के अनुसार प्रभावित परिवारों को सहायता राशि देने की बात कही गई है. पटोरी एसडीएम विकास पांडेय ने बताया कि अंचलाधिकारी के माध्यम से अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद सरकारी नियम के अनुसार पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है