24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण दुकान में ग्राहक के रूप में पहुंचीं महिला ने सोने की चेन उड़ायी

नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित एक आभूषण दुकान में ग्राहक के तौर पर पहुंचीं एक महिला ने ढाई लाख रुपये मूल्य के एक सोने की चेन चोरी कर ली.

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित एक आभूषण दुकान में ग्राहक के तौर पर पहुंचीं एक महिला ने ढाई लाख रुपये मूल्य के एक सोने की चेन चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इसमें शोरूम के अंदर घटना के वक्त एक संदिग्ध महिला की तस्वीर सामने आई है. इस बाबत शोरूम के प्रबंधक नालंदा जिला के अनिरुद्ध सिंह ने नगर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि मोहनपुर रोड वार्ड 14 स्थित प्रतिष्ठान में सोमवार दोपहर एक महिला ग्राहक के रूप में आभूषण खरीदने पहुंची और ग्राउंड फ्लोर पर काउंटर पर सोने की चेन देख रही थी. इसके बाद वह फर्स्ट फ्लोर के काउंटर गई. वहां सोने की एक चेन का टैग निकालकर आभूषण चोरी कर लिया और प्रतिष्ठान से बाहर निकल गई. बाद में जब कर्मियों ने जमीन पर टैग देखकर आभूषण का मिलान किया, तो आभूषण गायब था. सीसीटीवी फुटेज में आरोपित महिला की तस्वीर मिली है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. संदिग्ध की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

नप के हलका कार्यालय में ताला तोड़कर लैपटॉप व टैब चोरी

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर अंचल कार्यालय परिसर में स्थित नगर परिषद हलका कार्यालय में ताला तोड़कर लैपटॉप व टैब चोरी कर ली. इस बाबत नगर परिषद के राजस्व कर्मी प्रीति कुमारी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद हलका कार्यालय में भूमि से संबंधित कार्य आनलाइन किया जाता है. नक्शा भी आनलाइन उपलब्ध है. रात में चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर एक लैपटॉप व टैब चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

दिव्यांग यात्री से बदसलूकी का वीडियो वायरल

समस्तीपुर : सोशल मीडिया में दिव्यांग यात्री से बदसलूकी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो समस्तीपुर जंक्शन का बताया जा रहा है. इसमें वैशाली एक्सप्रेस में गार्डन बोगी में रेल कर्मचारियों द्वारा एक दिव्यांग यात्री से हाथापाई और बहस होते हुए दिखाई दे रहा है. फिलहाल रेल मंडल वीडियो की जांच करने में जुट गयी है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें