suicide: देनदारी के दबाव में महिला ने की आत्महत्या, सड़क जाम

Woman commits suicide under pressure of liability समूह का कर्ज चुकाता नहीं होने से परेशान महिला ने मंगलवार की रात आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:02 PM

suicide कल्याणपुर : समूह का कर्ज चुकाता नहीं होने से परेशान महिला ने मंगलवार की रात आत्महत्या कर ली. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर घंटों विरोध जताया. घटना चकमहेसी थाना क्षेत्र के सोरमार पंचायत के श्रीनाथ पारण गांव की है. मृतका की पहचान श्रीनाथ पारण गांव के चंदेश्वर सहनी की पत्नी शर्मिला देवी (45) के रूप में बतायी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. साथ ही लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तीन प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से शर्मिला देवी ने लोन ले रखा था. समूह की महिला हैंड के माध्यम से वसूली का दायित्व निर्धारित था. मृतका ने जो ऋण की राशि ले रखी थी उन समूहों में गायत्री देवी वसूली करती थी. मृतका तीन बार में 53 हजार रुपए उठाव किया था. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर समूह का बकाया राशि जमा करने के लिए महिला उसके घर पहुंची व किस्त भुगतान का दबाव बनाने लगी. इसके कारण दोनों के बीच विवाद भी हो गया. विवाद शर्मिला ने विषपान कर लिया. जिस समय उसने विषपान किया था उस वक्त उसका पति चंदेश्वर सहनी मछली बेचने के लिए धरमपुर हाट गया हुआ था.

suicide

महिला विषपान कर अपने छोटे बच्चों के साथ छत पर सोने चली गई परिजनों की मानें तो महिला विषपान कर अपने छोटे बच्चों के साथ छत पर सोने चली गई. जब उसका पति घर पहुंचा तो उसे अचेत अवस्था में देखकर इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. जहां से परिजनों ने लाश लेकर महिलाओं के समूह हैंड गांव के रंजित साह की पत्नी गायत्री देवी पर आत्म हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. आक्रोशित लोगों ने चकमहेसी-कुशियारी जाने वाले मुख्य पथ को परणा चौक पर टायर जलाकर बांसबल्ला लगाकर जाम कर दिया. जाम सुबह 8 बजे से 12 बजे तक रहा. सूचना पर पहुंची थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति, पीएसआई शेखर सुमन, एसआई आरएन राय, एएसआई संजीव कुमार सिंह जामस्थल पर पहुंच कर जनप्रतिनिधि के सहयोग से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा. वहीं लोगों को समझाते हुए सड़क जाम को समाप्त कराया.

suicide:

सड़क जाम के कारण जरूरी काम-काज वाले लोग घंटों फंसे रहे. कई लोगों ने अपने काम-काज को देखते हुए पैदल ही जाम स्थल से निकलते हुए देखे गये. तीखी धूप व उमस भरी गर्मी में लोगों को पैदल चलने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ी. वसूली को पहुंचे कर्मी को पीटा

suicide:

दूसरी ओर बुधवार को बकाया वसूली को पहुंचे एक समूह कर्मी की लोगों ने पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने किसी तरह उसे वहां से निकाला. गुस्सायी महिलाओं का बताना है कि समूहकर्मी द्वारा फर्जी तरीके से पहले आधार कार्ड के माध्यम से महिलाओं को अपने चंगुल में फंसाकर रुपये दे दिया जाता है. जिसके बाद चुकता नहीं करने पर अनुचित दबाव बनाया जाता है. स्थानीय महिला गीता देवी अंजु देवी, सुनैना देवी सहित अन्य ने बताया कि 50 हजार की राशि समूह से लेने पर 10 हजार महिला हैंड द्वारा कम दिया जाता है. जब इस राशि के बारे में खोजबीन की जाती है तो महिला हैंड के द्वारा स्वयं चुकता करने का झांसा देकर सप्ताह की राशि जमा करने की बात कही जाती है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिला कर्ज में डूबती जा रही है.

suicide:

थानाध्यक्ष का बताना है कि मृतका के पति के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version