Loading election data...

महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 के ढेपुरा पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:42 PM

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 के ढेपुरा पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान सरदारगंज वार्ड 11 निवासी स्व. महेश पासवान कि पत्नी ललिता देवी (35) के रूप में की गई है. वहीं, घटना की सूचना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटना स्थल के पास ही एनएच 28 को जाम कर दिया. जिससे एनएच के दोनों तरफ गाड़ी की लंबी कतार लग गई. परिजनों ने बताया कि मृतका एनएच 28 किनारे ढेपुरा स्थित बिजली ऑफिस में रोजाना झाड़ू पोछा लगाने का काम करती थी. इसी को लेकर वह रविवार की सुबह काम करने के लिए बिजली ऑफिस जा रही थी. इसी दौरान पेट्रोल पम्प के पास ही अज्ञात तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने महिला को कुचलते हुए फरार हो गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. किस वाहन ने धक्का मारा वहां पर मौजूद आसपास के किसी भी घर वालों ने नहीं देखा. ग्रामीणों का कहना था कि इस जगह पर हमेशा दुर्घटना होती रहती है. सड़क पर अतिक्रमण के कारण चौड़ी एनएच सिकुड़कर छोटी हो गई है. ऊपर से वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं. जिस कारण लोगों में हमेशा भय का माहौल बना होता है. अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन भी कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं करती है. जिस कारण सड़क पर ही गिट्टी बालू या अन्य बड़े वाहन चालक गाड़ी लगाकर आराम फरमाते दिखते हैं. इधर, घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सड़क जाम समाप्त करवाते हुए पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे कि कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version