Loading election data...

महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, सड़क जाम

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी के एसएच 88 पर बुधवार की सुबह सड़क पार कर रही महिला को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:58 PM

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी के एसएच 88 पर बुधवार की सुबह सड़क पार कर रही महिला को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतका की पहचान मोख्तियारपुर सलखन्नी वार्ड 4 निवासी रामाशीष मल्लिक की पत्नी सकून देवी (45) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए एसएच 88 को जाम कर दिया. स्वजनों ने बताया कि सुबह महिला ब्रश करते हुए सड़क पार कर रही थी. दलसिंहसराय की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया. घटना के बाद कुछ ग्रामीण ट्रक का पीछा भी किया. परन्तु अनियंत्रित ट्रक लोगों को चकमा देते हुए फरार होने में सफल रहा. ग्रामीणों का कहना था कि आये दिन इस सड़क पर हादसा होता रहता है. प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता. बड़ी सड़क होने के कारण चेक पोस्ट व डिवाइडर होनी चाहिए. परंतु दोनों चीज नहीं रहने के कारण वाहन चालक अनियंत्रित होकर वाहन चलाते हैं. जिससे अब तक तीन लोगों की जान इस नवनिर्मित सड़क पर हो चुकी है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुट गयी. पंचायत के जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के काफी प्रयास के बाद लोगों ने जाम हटाया. दो घंटे तक लगी जाम से सड़क पर गाड़ी की लंबी लाइन लग गयी. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला की दो बेटी व एक बेटा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version