बाइक की ठोकर से मुजफ्फरपुर घोसरामा की महिला की मौत

थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ स्थित मिर्जापुर चौक के समीप बाइक ने महिला को ठोकर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:34 PM

मायके से वापस ससुराल लौट रही थी वृद्ध महिला

समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ के मिर्जापुर के पास हुई घटना

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ स्थित मिर्जापुर चौक के समीप बाइक ने महिला को ठोकर मार दी. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पियर थाना के घोसरामा गांव निवासी प्रभु महतो की 60 वर्षीय पत्नी फूल कुमारी देवी के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर पुलिस की ओर से पीटीसी अजय कुमार ने लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया. लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का बताना है कि फूल कुमारी देवी अपने मायके सिंघिया गांव से ससुराल मुजफ्फरपुर जिला के घोसरामा के लिए निकली थी. इसी क्रम में मिर्जापुर से पूर्व सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद कुढ़वा पंचायत के मुखिया ने बीडीओ की सहमति के आधार पर बीस हजार नकद व तीन हजार कबीर अंत्येष्टि की राशि तत्काल भुगतान कर दिया. थानाध्यक्ष आरके शर्मा का बताना है कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई है. लाश अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version