रोसड़ा : थाना क्षेत्र के जाखर धरमपुर पंचायत के कोलहट्टा गांव में गुरुवार को ठनका गिरने से 48 वर्षीया महिला की मौत हो गई. मृत महिला सुरेश पासवान की पत्नी बबीता देवी बतायी गयी है. सूचना पर पहुंचे मुखिया पति महेश साह एवं पंसस बैजनाथ मुखिया पीड़ित परिवार वालों को ढांढस दिलाया. शिवाजीनगर के बीडीओ आलोक कुमार सिंह एवं सीओ वीणा भारती ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. सीओ ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के बाद मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जानकारी के अनुसार मृत महिला अपने घर के पास बांध पर आसमानी बिजली चमकने के बाद मक्के को समेटने गई थी. इसी क्रम में तेज आवाज के साथ ठनका गिरा. ठनका की चपेट में महिला आकर बेहोश हो गई. आननफानन में लोगों ने इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं परिवार वालों ने उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है