महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या की आशंका

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा बलभद्रपुर वार्ड तीन निवासी अधिवक्ता मुकुल कुमार मिश्र की पत्नी 27 वर्षीय सोनल कुमारी की मंगलवार शाम ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:08 AM

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा बलभद्रपुर वार्ड तीन निवासी अधिवक्ता मुकुल कुमार मिश्र की पत्नी 27 वर्षीय सोनल कुमारी की मंगलवार शाम ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान घर के दरवाजे पर लावारिस अवस्था में रखा मृतका का शव बरामद किया. देर रात पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया. बुधवार को मृतका के भाई ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मृतका के पति को आरोपित किया है. इधर, प्रारंभिक अनुसंधान में घटनास्थल पर आसपास के लोगों से स्थानीय पुलिस को मृतका के खुदकुशी करने पता चला है. पूछताछ में मृतका के पति ने बताया कि हर दिन के तरह मंगलवार शाम कोर्ट में कामकाज निपटान घर लौटे. घर में पत्नी से कुछ बातचीत हुई. इसके बाद वह बच्चों के साथ घर के दरवाजे पर आकर गये. थोडी देर बाद जब घर के अंदर गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उसने पत्नी को आवाज लगाई. जब दूसरी ओर से कोई जवाब न मिला तो कमरे का दरवाजा को तोड़ दिया. इसके बाद कमरे के अंदर देखा कि उनकी पत्नी गले में फंदा लगातार झूल रही थी. वह पत्नी को फंदे से निकालकर तत्काल एक निजी क्लिनिक में ले गये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2017 में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर चौक निवासी स्व. अभय कुमार की पुत्री सोनल का दुधपुरा बलभद्रपुर निवासी मुकुल कुमार से हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई थी. मृतका की दो पुत्री भी है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version