14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: Railway News: वैशाली एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

डाउन वैशाली एक्सप्रेस से आ रही एक महिला यात्री ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद समस्तीपुर जंक्शन पर सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम पहुंची.

समस्तीपुर : डाउन वैशाली एक्सप्रेस से आ रही एक महिला यात्री ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद समस्तीपुर जंक्शन पर सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम पहुंची. साथ ही रेलवे अस्पताल से चिकित्सक रेखा साहू को बुलाया गया. इसके बाद चिकित्सक की देखरेख में प्रसव कराया गया. बाद में जच्चा बच्चा को दलसिंहसराय के लिए भेज दिया गया.मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला दिल्ली से दलसिंहसराय जा रही थी. इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा उठी. जिसके बाद ट्रेन में तत्काल इसकी सूचना मंडल और रेल प्रशासन ने आर पी एफ को दी. मौके पर चिकित्सक पहुंचे. जहां प्रसव कराया गया.बताते चले की जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं परिवार जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था.

अगले साल बाघ को मिल सकता है एलएचबी कोच

समस्तीपुर : हावड़ा से समस्तीपुर होते हुए काठगोदाम के बीच चलने वाली बाघ एक्सप्रेस को अगले साल एलएचबी रैक से लैस किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार 2025 में इस ट्रेन को भी अन्य ट्रेनों के साथ सूची में शामिल किया गया है. फिलहाल बाघ एक्सप्रेस उत्कृष्ट कोच के साथ हावड़ा व काठगोदाम के बीच चलती है. रोजाना ट्रेन होने के कारण यह नैनीताल बरेली आदि स्टेशन जाने के लिए प्रमुख ट्रेनों में है. खासकर तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को समस्तीपुर से यह ट्रेन लेकर जाती है. पूर्वांचल के कई इलाकों को जोड़ते हुए इस ट्रेन की काफी महत्व रही है. साथ ही यह ट्रेन काफी पुरानी ट्रेन रही है जो समस्तीपुर रेल मंडल से होते हुए गुजरती है. एलएचबी कोच मिलने के बाद इसकी रफ्तार तो तेज होगी ही. साथ ही यात्रियों की सुरक्षा उन्नत दर्ज की हो जायेगी.

बड़हिया में 27 अगस्त से रुकेगी टाटा-थावे एक्सप्रेस

समस्तीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बंशीपुर, मननपुर, भलूई, बड़हिया, महेशलेटा हाल्ट, बासूचक हाल्ट, कुन्दर हाल्ट एवं शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर स्टेशन, हाल्ट पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है. मननपुर स्टेशन पर 27 अगस्त से 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 21.05/21.07 बजे व13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 17.00/17.02 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. बड़हिया स्टेशन पर 27 अगस्त से 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे व 28 अगस्त से 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. बड़हिया स्टेशन पर 27 अगस्त से गाड़ी 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे तथा 29 अगस्त से गाड़ी 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें