14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Woman injured in bike collision dies: बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत, सड़क जाम

Woman injured in bike collision dies

Woman injured in bike collision dies : कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग के मिल्की गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गये. जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी. समस्तीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान अर्जुन सहनी की 35 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है. मौत की खबर परिजनों को मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने कल्याणपुर-पूसा मार्ग के लदौरा चौक हनुमान मंदिर के समीप बीच सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मृतका के आश्रित को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि की मांग करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर वरीय पदाधिकारी को जाम स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. सूचना पर पहुंचे पीएसआई धर्मेंद्र कुमार स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से लोगों को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें