शिवाजीनगर : हथौड़ी थाना क्षेत्र के पुरनदाही गांव स्थित एक घर से संदिग्ध अवस्था में विवाहित महिला की लाश मिली है. सूचना पर पहुंची हथौड़ी पुलिस ने मृत महिला की लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतका अन्नू कुमारी के पिता बंडीहा गांव निवासी बैजनाथ मंडल ने बताया कि बुधवार की दोपहर गांव से ही उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की मौत हो गई है. अचानक मौत की खबर सुनकर जब वह पुरनदाही गांव पहुंचे तो देखा कि पुत्री अन्नू कुमारी मृत अवस्था में बिस्तर पर थी. कपड़े से ढका हुआ था. उसके गले पर निशान भी देखे गये हैं. पति सहित ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे. पीड़ित पिता ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व गांव के नीतीश कुमार उर्फ हीला लाल से शादी रचायी थी. मृतका अन्नू की एक वर्ष की पुत्री भी है. बीते एक जनवरी को मोबाइल पर लड़की से बात भी हुई थी. पीड़ित पिता ने बताया कि मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के लोग उन्हें घरेलू सामान देने को लेकर हमेशा प्रताड़ित भी किया करते थे. मायके के लोगों से बात भी नहीं करने देते थे. घरेलू सामान की मांग के साथ-साथ उनकी लड़की के साथ मारपीट भी की जाती थी. उन्हें संदेह है कि पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. इधर, देर शाम हथौड़ी पुलिस मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज कर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है. अपर थानाध्यक्ष मुखराम सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा दिया है. जांच की जा रही है.
चांदचौर मथुरा में संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मथुरापुर गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस ने युवती की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. मृत युवती की पहचान चांदचौर मथुरापुर वार्ड 6 निवासी गनौर दास की 19 वर्षिया पुत्री मेघा कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मृतका के पिता का बताना है कि वह वैशाली जिला के महिपुरा गांव में चूड़ा मशीन पर मजदूरी करते हैं. उनकी पुत्री मेघा की तबीयत विगत एक सप्ताह से खराब थी. जिसका इलाज ग्रामीण स्तर पर ही कराया जा रहा था. मंगलवार को उन्हें सूचना मिली की उनकी पुत्री की तबीयत ठीक नहीं है. परिजनों का कहना है कि युवती कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त भी थी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है