मोहनपुर : थाना क्षेत्र के माधोपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक महिला की डूबने से शनिवार मौत हो गयी. महिला की पहचान गढ़ी मोहनपुर निवासी रामप्रवेश राय की पत्नी धर्मशीला देवी (55) के रूप में की गयी है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मशीला देवी सुबह में गंगा स्नान करने गयी थी. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. डूबते हुये मछुआरों ने देखा, एक मछुआरे ने लग्गी बढ़ाकर उसे पकड़ने को कहा. लेकिन, पानी का बहाव तेज होने के कारण महिला लग्गी को नहीं पकड़ सकी और डूब गयी. काफी मशक्कत के बाद कुछ उसकी लाश मछुआरों ने ढूंढ निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. घटना सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया.
जाबिर हुसैन अंसारी के निधन पर शोकसभा, दी श्रद्धांजलि
दलसिंहसराय : शहर के रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो कॉलेज में अकॉउंटेंट मो. जाबिर हुसैन अंसारी के निधन पर शोकसभा की गयी. दिवंगत जाबिर के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. प्रिंसिपल डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि मो. जाबिर कर्मठ व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. निदेशक प्रशांत पंकज ने मो. जाबिर के बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 13, हर्रख स्थित निवास स्थान पर पहुंच कर शोक जताया. मौके पर डॉ. निर्मल कुमार चंचल, डॉ. सविता कुमारी, केशव चौधरी, सत्यम, उमा शंकर चंदन, मुकेश राय, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, राजेश कुमार गिरी, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, सर्वेश सुमन, अनिल कुमार प्रभात, नीलम कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल आदि थे.जिले में चार थानाध्यक्ष सहित दो पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण
समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने जिले में पदस्थापित छह पुलिस पदाघिकारियों का स्थानांतरण किया. इसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक विकास केशव को कल्याणपुर थानाध्यक्ष, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक रिशिता स्नेहा को खानपुर थानाध्यक्ष, सरायरंजन थाना में अपर थानाध्यक्ष शिंपी कुमारी को सरायरंजन थानाध्यक्ष, लरझाघाट थाना में पुअनि राजू कुमार को बिथान थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना में पुअनि दीपक कुमार झा को कल्याणपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष, कल्याणपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि चन्द्रभूषण कुमार को मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित किया. स्थानांतरण बाद पुलिस पदाधिकारियों को नव पदस्थापन स्थल पर अविलंब योगदान का आदेश किया. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को बिंदुवार दस मूल कर्तव्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है