Loading election data...

घर में लटका मिला महिला का शव, हत्या का इलजाम

मृतक के मायके वाले ने लगाया हत्या का आरोप,मायके वाले ने कहा- ससुराल वाले ने फंदा लगाकर हत्या कर शव को घर में लटका दिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:10 PM

मृतक के मायके वाले ने लगाया हत्या का आरोप,मायके वाले ने कहा- ससुराल वाले ने फंदा लगाकर हत्या कर शव को घर में लटका दिया

बिथान. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा पंचायत के मोरकाही गांव में देर संध्या घर के अंदर फंदा से लटका महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान मोरकाही गांव निवासी धरजीत यादव की 25 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में की गई. घटना की जानकारी होने पर अपर थानाध्यक्ष रोहित कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक महिला कि मायके वाले परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर संध्या मेरी बेटी की गला में फंदा लगाकर हत्या कर शव को घर के अंदर छत में साड़ी से लटका दिया. घटना के पश्चात शव को आत्महत्या की जानकारी देकर दाह संस्कार के लिए ले जा रहा था. जानकारी के बाद रोते बिलखते परिजन ने बताया कि ससुराल वालों ने मेरी बेटी को जानबूझकर हत्या कर दी है. वहीं ससुराल पक्ष वाले परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि पति पत्नी के बीच आपसी विवाद को लेकर मृतक महिला ने देर संध्या घर के अंदर साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. वैसे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला.

करंट लगने से युवक की मौत

शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पटोरी निवासी पूर्व पंसस प्रणिता राय व दुर्योधन प्रसाद राय के पुत्र रौशन कुमार 27 की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने घर पर फ्रीज के तार को बिजली के बोर्ड में जोड़ रहा था, बोर्ड में प्लग लगाने के क्रम में वह बिजली के संपर्क में आ गया. बिजली का करंट लगने पर परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version