जीविका से जुड़कर स्वावलंबी हो रही महिलाएं : विधायक
जीविका से जुड़कर महिलाएं स्वावलंबी हो रही है. बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिल रहा है. हर लोगों को इससे जुड़कर स्वावलंबी होना चाहिए.
मोरवा : जीविका से जुड़कर महिलाएं स्वावलंबी हो रही है. बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिल रहा है. हर लोगों को इससे जुड़कर स्वावलंबी होना चाहिए. यह बातें विधायक रणविजय साहू ने कहीं. शनिवार को निकसपुर के इंदिरा गांधी रामजी राय महाविद्यालय में आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि जीविका द्वारा कई क्रांतिकारी कदम क्षेत्र में उठाये गये हैं. जिससे महिलाओं को काफी लाभ पहुंचा है. महाजन के चंगुल से छुटकारा मिला है. समूह से जुड़कर महिलाएं जीविकोपार्जन कर रही है. जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शेखर सिंह ने कहा कि समय-समय पर जीविका रोजगार मेले का आयोजन जिले में करता है. इससे बड़े पैमाने पर युवा व युवतियों को रोजगार के अवसर मिलते हैं. महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है. बीपीएम गोपी कृष्ण ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जीविका कई योजनाएं चला जा रही है. एसी संतोष कुमार ने कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा कोरोना काल से अब तक काफी योगदान दिया जा रहा है. हर पंचायतों में बनाये गये दर्जनों समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद पहुंचा रहा है. इस मेले में विभिन्न कंपनियों एवं संस्थाओं द्वारा करीब 2000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था. बड़े पैमाने पर लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार को चुना. मौके पर रितेश कुमार, संतोष कुमार, सविता कुमारी, मो. हसनैन, गणेश कुमार शर्मा, गणेश कुमार राय, ललन कुमार, राजेश कुमार, पिंकी कुमारी, शालिनी प्रिया, क्रांति कुमारी, अरुणा कुमारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है