10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोन के नाम पर ठगी की शिकार महिलाओं ने किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र के जट्टाडीह चौक के समीप मंगलवार को ऋण के नाम पर ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने दलसिंहसराय बरुणा पुल सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया.

उजियारपुर, थाना क्षेत्र के जट्टाडीह चौक के समीप मंगलवार को ऋण के नाम पर ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने दलसिंहसराय बरुणा पुल सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी का काफिला भी जाम में फंस कर काफी देर तक रुके रहे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही जामस्थल पर पहुंची उजियारपुर पुलिस काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए सड़क जाम समाप्त करवाया. सूत्रों के अनुसार, उजियारपुर थाना क्षेत्र की बेलामेघ पंचायत स्थित महथी निवासी एक महिला ने सरायरंजन, दलसिंहसराय व उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के महिलाओं को आसान शर्तों पर ऋण दिलवाने के नाम पर ठग कर अग्रिम राशि जमा करवा दिया. इसके बाद जब भी वह सभी महिलाएं लोन दिलाने के लिए उक्त महिला पर दबाव बनाती थी तो, वह आजकल करके समय को टालते जा रही थी. इसी से आक्रोशित होकर सोमवार को ठगी गयी महिलाएं महथी निवासी महिला के घर पर जुट कर हंगामा करते हुए गांव से गुजर रही सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगीं. हालांकि, कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा सड़क जाम हटवा दिया. इधर, उजियारपुर एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि एक महिला पर ऋण दिलवाने के नाम पर रुपये ठगने का आरोप को लेकर कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया था. समझा बुझा कर जाम समाप्त करवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें