दोनों संसदीय क्षेत्र में वोटिंग में पुरुषों से आगे रही महिला मतदाता
समस्तीपुर सुरक्षित व उजियारपुर दोनों संसदीय क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता वोटिंग में आगे रही.
समस्तीपुर . समस्तीपुर सुरक्षित व उजियारपुर दोनों संसदीय क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता वोटिंग में आगे रही. जबकि दोनों संसदीय क्षेत्रों की मतदाता सूची में महिला वोटरों की तुलना में पुरुष वोटरों की संख्या अधिक है.समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1818530 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 955215, महिला मतदाता 863287 एवं अन्य मतदाता 28 हैं, इसमें से 1093182 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान करने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या 526467, महिला मतदाताओं की संख्या 566710 है. मतदान के प्रतिशत पर गौर करें तो कुल 55.12 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने, 65.65 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने तथा 17.86 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान करने में महिलायें पुरुषों से आगे रही. वहीं 22-उजियारपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 1745408 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 919919, महिला मतदाता 825469 इनमें से 1040026 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान करने वाले पुरुष मदाताओं की संख्या 503375, महिला मतदाताओं की संख्या 536648 . इनके मतदान करने की प्रतिशत को देखें तो कुल 54.72 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने, 65.01 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में महिला व पुरुषों की विधानसभावार वोटिंग की स्थिति उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के 130 -पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 309316 मतदाता हैं, इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 161662 है. महिला मतदाताओं की संख्या 147645 है तथा अन्य मतदाता नौ हैं. इसमें 83997 पुरुष, 92639 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह 51.96 प्रतिशत पुरुष और 62.74 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. 134-उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 310577 है, इसमें पुरुष मतदाता 164323 तथा महिला मतदाता 146251 है. इसमें से 97369 पुरुष व 99690 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 59.25 रहा वहीं महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 68.16 रहा. 135-मोरवा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 289848 है. इसमें पुरुष मतदाता 152597 है तथा महिला मतदाता 137250 है. इसमें 82918 पुरुष तथा 87451 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 54.34 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 63.72 है. 136-सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 285571 है. इसमें पुरुष मतदाता 150953 है तथा महिला मतदाता 134615 है. इसमें 84887 पुरुष तथा 91073 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 56.23 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 67.65 है. 137- मोहिउद्दीनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 270458 है. इसमें पुरुष मतदाता 142507 है तथा महिला मतदाता 127948 है. इसमें 71745 पुरुष तथा 77762 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 55.76 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 60.78 है. 138-विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 279638 है. इसमें पुरुष मतदाता 147877 है तथा महिला मतदाता 131760 है. इसमें 82459 पुरुष तथा 88033 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 54.34 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 63.72 है. समस्तीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र में महिला व पुरुषों की विधानसभावार वोटिंग की स्थिति समस्तीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र के 78-कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 263041 है. इसमें पुरुष मतदाता 137675 है तथा महिला मतदाता 125363 है. इसमें 70433 पुरुष तथा 83764 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 51.16 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 66.82 है.84-हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 256527 है. इसमें पुरुष मतदाता 135025 है तथा महिला मतदाता 121498 है. इसमें 72180 पुरुष तथा 80438 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 53.46 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 66.21 है. 131-कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 338556 है. इसमें पुरुष मतदाता 176979 है तथा महिला मतदाता 161566 है. इसमें 102754 पुरुष तथा 107095 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 58.06 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 66.21 है. 132- वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 338065 है. इसमें पुरुष मतदाता 177110 है तथा महिला मतदाता 160975 है. इसमें 99254 पुरुष तथा 106423 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 56.04 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 66.11 है. 133-समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 281879 है. इसमें पुरुष मतदाता 148900 है तथा महिला मतदाता 132970 है. इसमें 88852 पुरुष तथा 83940 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 59.67 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 63.13 है. 139-रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 340442 है. इसमें पुरुष मतदाता 179526 है तथा महिला मतदाता 160915 है. इसमें 92994 पुरुष तथा 105050 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 51.80 है,वहीं महिला का वोटिंग प्रतिशत 65.80 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है