Sports news from Samastipur:समस्तीपुर की महिला व पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहुंची

समस्तीपुर की सीनियर पुरुष टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 17 वें उमेश वर्मा बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है.

By PREM KUMAR | March 28, 2025 11:20 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर की सीनियर पुरुष टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 17 वें उमेश वर्मा बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. समस्तीपुर के पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में शुक्रवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में समस्तीपुर की सीनियर पुरुष टीम ने मोतिहारी की टीम को 3-1 से पराजित कर दिया. हालांकि समस्तीपुर के वैभव गीतम पहले एकल मैच में मोतिहारी के कुमार अक्षत से 21-16, 18-21 एवं 16-21 से हार गये. लेकिन उसके बाद समस्तीपुर के अमरीश कुमार ने मोतिहारी के आदित्य राज को 21-16, 17-21 एवं 21-19 से पराजित किया. फिर युगल मुकाबले में समस्तीपुर के उज्ज्वल प्रकाश एवं रिषभ राज की जोड़ी ने मोतिहारी के रिषभ शेखर एवं कुमार अक्षत की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-11 एवं 21-19 से पराजित किया. फिर एकल मुकाबले में समस्तीपुर के रिषभ राज ने मोतिहारी के कुंदन कुमार सिंह को सीधे सेटों में 21-16 एवं 21-17 से पराजित कर समस्तीपुर की टीम को सेमीफाइनल का टिकट कटवा दिया. सीनियर पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने गोपालगंज को सीधे 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. महिला टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर की अंशिका आर्या एवं न्यासा चंदेल की टीम ने अररिया की टीम को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

मुजफ्फरपुर, बक्सर, पटना, सहरसा, मुंगेर की जूनियर टीम पहुंची क्वार्टर फाइनल में

जूनियर बालक टीम मुकाबले के प्री क्वार्टर फाइनल में मुजफ्फरपुर ने मोतिहारी को 2-1 से बक्सर ने वैशाली को 2-0 से, मुंगेर ने कटिहार को 2-1 से, पटना ने मधुबनी को 2-0 से एवं सहरसा की टीम ने बेगूसराय को 2-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. बिहार बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी जनरल केएन जायसवाल के देखरेख में हो रहे चैंपियनशिप में मधुबनी के अर्जुन कुमार साह जहां मुख्य रेफरी की भूमिका में हैं. वहीं अन्य रेफरी की भूमिका में कटिहार के कृष्णा कुमार एवं दीपक कुमार गया के आदित्य कुमार, पटना के अंकित कुमार एवं मधुबनी के सुभाष कुमार पंजियार शामिल हैं. समस्तीपुर ज़िला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार एवं उनकी टीम चैंपियनशिप को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है