Samastipur News: जुट मिल में एक घंटे तक काम बंद
मजदूरों का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के मजदूर जब काम पर पहुंचते हैं, तो उसे लौटा दिया जाता है. यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. जिसके कारण जितने मजदूर काम में लगते हैं.
कल्याणपुर : रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर में मजदूरों ने शुक्रवार को सुबह वाली शिफ्ट में काम रुकने पर आक्रोश प्रकट करने लगे. मजदूरों का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के मजदूर जब काम पर पहुंचते हैं, तो उसे लौटा दिया जाता है. यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. जिसके कारण जितने मजदूर काम में लगते हैं. अगले दिन उससे भी कम मजदूर लगाये जाते हैं. काम से लौटने वाले मजदूरों की माने तो लौटने के बाद अन्य काम भी नहीं कर पाते हैं. उसके कारण दिहारी की समस्या उत्पन्न हो गई .वहीं लौटने वाले मजदूर को इस आधार पर इंश्योरेंस रोक दिया जाता है. मजदूरों ने तय समय सीमा तक काम नहीं किया है. जबकि मजदूर प्रत्येक दिन कार्य के लिए मिल में आते हैं ,फिर किस आधार पर उन्हें उनके हक से महरूम कर दिया जाता है. मामले की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पूर्व मुखिया रामबली महतो ने मजदूरों की आवाज को लेकर प्रबंधन से बात की. नए प्रबंधक ने मजदूरों की समस्या सुनी जिसके बाद उसके निदान की बात कही. इसके बाद काम पुनः प्रारंभ किया जा सका. लेकिन इस बात को लेकर प्रबंधन व मजदूरों के बीच गतिरोध कायम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है