Loading election data...

Samastipur News: रोड कनेक्टिविटी के बाद समस्तीपुर जंक्शन के यार्ड री- मॉडलिंग प्लान पर होगा कार्य

Work will be done on yard re-modeling plan of Samastipur Junction

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:24 PM

Samastipur News, After road connectivity, work will be done on yard re-modeling plan of Samastipur Junction. समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य पहले दो आरओबी के पूरा होने के बाद रफ्तार पकड़ेगी. रेल मंडल कर्पूरीग्राम और मुक्तापुर के पास बन रहे प्रस्तावित आरओबी का काम पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहा है. इसके बाद जंक्शन के यार्ड री- मॉडलिंग पर विचार किया जाएगा. हालांकि, क्रॉस ओवर की मरम्मत का काम चलता रहेगा. जिससे ट्रेन परिचालन पर असर नहीं हो. दरभंगा दोहरीकरण में भी यार्ड री-मॉडलिंग शामिल है. ऐसे में फिलहाल जंक्शन को इस योजना के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. बताते चले की विगत दिनों सहरसा जंक्शन के यार्ड री-मॉडलिंग पर विशेष ढंग से काम किया जा रहा है. ऐसे में जंक्शन के यार्ड री- मॉडलिंग का असर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ता है. कुछ साल पहले यार्ड री- मॉडलिंग को लेकर समस्तीपुर और सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है. ऐसे में यार्ड री- मॉडलिंग की कार्य योजना को लेकर दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के पूरा होने का इंतजार बाकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version