20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Workers of leftist parties took out solidarity march: वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने निकाला एकजुटता मार्च

Workers of leftist parties took out solidarity march

Israel is going against the rules of war and attacking the institutions providing civil facilities like hospitals, schools etc. to Palestine.आज वहां रसद-पानी का आभाव है. इलाज का अभाव है. बच्चे, वृद्ध, महिलाओं की हत्या की जा रही है. संपूर्ण मानवता पर खतरा मंडरा रहा है. युद्ध रोकवाने के बजाय अमेरिका इसराइल को समर्थन दे रहा है.

Workers of leftist parties took out solidarity march समस्तीपुर : वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फिलिस्तीन एकजुटता मार्च निकाला. सरकारी बस पड़ाव से यह मार्च निकल कर स्टेडियम गोलंबर, स्टेडियम मार्केट, समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय आदि जगहों से होते हुए सरकारी बस स्टैंड पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता माकपा के शाह जफर इमाम ने की. संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि फिलिस्तीन, लेबनान पर इस्रायल लगातार हमला कर वहां के जनजीवन को तहस-नहस कर रहा है.

Workers of leftist parties took out solidarity march: इस्रायल युद्ध के नियम के खिलाफ जाकर फिलिस्तीन पर अस्पताल, स्कूल आदि नागरिक सुविधा मुहैया कराने वाले संस्थानों पर हमला कर रहा

इस्रायल युद्ध के नियम के खिलाफ जाकर फिलिस्तीन पर अस्पताल, स्कूल आदि नागरिक सुविधा मुहैया कराने वाले संस्थानों पर हमला कर रहा है. आज वहां रसद-पानी का आभाव है. इलाज का अभाव है. बच्चे, वृद्ध, महिलाओं की हत्या की जा रही है. संपूर्ण मानवता पर खतरा मंडरा रहा है. युद्ध रोकवाने के बजाय अमेरिका इसराइल को समर्थन दे रहा है. अंत में प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीन के पक्ष में एकजुटता का संकल्प लिया गया. मौके पर माकपा के सत्यनारायण सिंह, उपेंद्र राय, रामसागर पासवान, दिनेश पासवान, दूधनाथ राय, रघुनाथ राय, भाकपा के अनिल प्रसाद, रामप्रीत पासवान, सुधीर कुमार देव, रामचंद्र राय, सुशीला देवी, देवेंद्र सिंह, जगत प्रसाद, अर्जुन कुमार, मो. मुन्ना, उमेश कुमार, जीवछ पासवान, महावीर पोद्दार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, खुर्शीद खैर, अनिल चौधरी, जयंत कुमार, सुनील कुमार, कौसर खलील, मो. अंजार, प्रीति कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें