19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rameshwar Jute Mill: गतिरोध जारी, काम पर नहीं लौटे जूट रामेश्वर जूट मिल के मजदूर

Workers of Rameshwar Jute Mill did not return to work मथुरापुर स्थित रामेश्वर जूट मिल में प्रबंधन व मजदूर के बीच जारी गतिरोध बना हुआ है. जिसके कारण सोमवार को भी मजदूर काम पर नहीं लौटे

Rameshwar Jute Mill: कल्याणपुर : मथुरापुर स्थित रामेश्वर जूट मिल में प्रबंधन व मजदूर के बीच जारी गतिरोध बना हुआ है. जिसके कारण सोमवार को भी मजदूर काम पर नहीं लौटे. मजदूरों का जत्था मिल के गेट पर प्रबंधन के निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे थे. अन्यथा काम पर नहीं लौटने की चेतावनी दी. वहीं प्रबंधन ने अपनी शर्त पर ही मिल चलाने की बात पर अड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. मजदूर संघ की ओर से संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व मुखिया रामवालि महतो का बताना है कि जिस बात को लेकर प्रबंधन से गतिरोध बना था, इसमें सिर्फ एक मांग रखी गई थी. प्रवेश से रोके गये सभी छह मजदूरों को प्रवेश की अनुमति तत्काल देने की मांग कर रहे हैं. इससे पूर्व कल्याणपुर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षण डीएसपी विकास केशव व प्रबंधन की ओर से एके राय व मजदूर संघ की ओर से रामबलि महतो से वार्ता करने का प्रयास किया गया था. इसमें एके राय ने सोमवार तक सभी को प्रवेश करने की अनुमति देने की बात कही थी. इसके बाद मजदूर संघर्ष समिति ने कहा था कि अगर सोमवार को मजदूर काम पर लौटेंगे. लेकिन सोमवार को प्रबंधन से बात करने पर मजदूर संघ को प्रबंधक एके राय ने बताया कि पहले कार्य प्रारंभ करें उसके बाद ही अन्य मुद्दों पर वार्ता होगी. इसमें गतिरोध का केंद्र बिंदु छह मजदूरों की वापसी है. इसको लेकर प्रबंधन से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन मोबाइल नहीं उठने के कारण उसका पक्ष नहीं जाना जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें