मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया धरना
भाकपा माले कार्यकर्ताओं सोमवार को 19 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर अंचल कार्यालय परिसर में धरना दिया.
कल्याणपुर : भाकपा माले कार्यकर्ताओं सोमवार को 19 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर अंचल कार्यालय परिसर में धरना दिया. प्रखंड सचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय पर दाखिल-खारिज में राजस्व कर्मचारी अवैध वसूली करते हैं. बागमती नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों एवं सरकारी जमीन पर बसे परिवारों को बास-आवास पर्ची, अवैध खनन सहित अन्य मांगों पर चर्चा करते हुए उस पर कार्रवाई की अपेक्षा जतायी. माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार एवं ललन कुमार ने भ्रष्टचारमुक्त वातावरण निर्माण होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. मौके पर रंजीत राम, अविनाश वर्मा, विक्की साह, बौएलाल साह, चंद्रवीर कुमार, मो. दुलारे, महेश्वरी देवी, मनोहर कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है