उत्तर प्रदेश, बिहार व राजस्थान के कई पहलवानों का रहा दबदबा
प्रतियोगिता में 50 पहलवानों की टीम ने हिस्सा लिया.
बिथान . प्रखंड के सोहमा गांव में जारी दंगल प्रतियोगिता में बुधवार को उत्तर प्रदेश, बिहार व राजस्थान के पहलवानों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में 50 पहलवानों की टीम ने हिस्सा लिया. इस दौरान बावा लाली उर्फ लाठी दास पहलवान उत्तर प्रदेश अयोध्या ने मेंटल पहलवान उत्तराखंड को पटखनी दी, श्यामसुंदर पहलवान गया बिहार ने जल्लाद पहलवान हरियाणा को पटखनी दी. शैलेन्द्र पहलवान बनारस ने राणा पहलवान कानपुर को पटखनी दी. राजू पहलवान राजस्थान ने मनोज पहलवान कानपुर को पटखनी दी. बाबा बागी उत्तर प्रदेश अयोध्या ने मनोज बनारस को पटखनी दी. श्यामा सुंदर पहलवान बिहार ने संदीप पहलवान झांसी को पटखनी दी. महिला पहलवान नन्ददीका पटना बिहार ने खुशी गोरखपुर उत्तर प्रदेश को पटखनी दी. पूजा पहलवान पटना बिहार ने पुष्पांजलि पहलवान उत्तर प्रदेश को पटखनी दी. उज्जाला पहलवान नेपाल ने नीतू उत्तर प्रदेश को पटखनी दी. रेशमी पहलवान पटना बिहार ने शबनम पहलवान गोरखपुर उत्तर प्रदेश को पटखनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है