Samastipur News: कुश्ती प्रतियोगिता में तीन दर्ज पहलवानों दिखाया जलवा

Wrestlers showed their talent in wrestling

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 12:11 AM
an image

Samastipur News: Three registered wrestlers showed their talent in wrestling competition विभूतिपुर : प्रखंड के कल्याणपुर स्थित दैता पोखर भीम अखाड़ा पर तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपना जलवा बिखेरा. सभी पहलवानों ने अपने-अपने दाव पेंच से अपने निकटतम प्रतिबंध को चित किया. दंगल में स्थानीय विधायक अजय कुमार को कमेटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया. दंगल प्रतियोगिता में तीन दर्जन महिला और पुरुष पहलवान के बीच कुश्ती हुई. दंगल प्रतियोगिता में पारस और प्रदीप के बीच कुश्ती हुई. जिसमें पारस विजयी रहे. उत्तम दिल्ली और बिच्छू हरियाणा में बिच्छू विजयी रहे, मकसूदन और राहुल में मकसूदन विजय हुए, जूली और सरिता की जोड़ी बराबरी पर रही, जुगनू और अंजू में जुगनू विजय रहे, कुणाल और अभिषेक के बीच हुई कुश्ती में कुणाल, करण और जगदीश की कुश्ती बराबरी पर रही, अनीता और रोशनी के बीच की कुश्ती बराबरी पर रही, गौरव और अभिषेक की कुश्ती बराबरी पर रही, इस प्रकार तीन दर्जन पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर अध्यक्ष रामनाथ राय, संयोजक रणवीर कुमार विनोद, सचिव रंजीत पोद्दार, कोषाध्यक्ष रंजीत राय, लाखन सिंह, ललन सिंह, रामप्रवेश राय, पंडित विनय झा, ललिता देवी, साधना देवी, संजय कुमार निराला, मानसून राय, दिगंबर चौधरी, ममता कुमारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version