International wrestling competition held, Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड के मां दुर्गा पूजा समिति एवं कुश्ती कमेटी की ओर से कल्याणपुर स्थित ऐतिहासिक दैता पोखर भीम अखाड़ा में तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गयी. अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सह कुश्ती कमेटी के अध्यक्ष रामनाथ राय ने की. प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय प्रमुख सुनीता देवी, जिपा ममता कुमारी समाजसेवी श्याम किशोर कुशवाहा, दिलीप नारायण सिंह सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया. मौके पर अतिथि का सम्मानित किया गया. मौके पर रामचरित पहलवान, कमलाकांत झा, लखन राय, रणबीर कुमार विनोद, रंजीत पोद्दार, रंजीत राय, ललन सिंह, रामप्रवेश राय, पंडित विपिन झा, ललिता देवी, साधना देवी सहित कुश्ती कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे. उद्घोषक अमर कुमार चौधरी थे. इस प्रतियोगिता में सलामी जोड़ी को हाथ मिलवा कर महाथी दक्षिण पंचायत के मुखिया भोला शंकर दास ने एक हजार रुपये देकर जोड़ी मिलाई जो बराबरी पर रहे. असलम, राजू, नीतीश, पंकज, सुधीर, राजू, उत्तम, विक्की, सुधीर, सज्जू, कुणाल, भोला, रमेश, विक्की सहित अन्य पहलवानों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है