13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CPI(M), Sitaram Yechury: देश में वामपंथ की एक महत्वपूर्ण आवाज थे सीताराम येचुरी

Yechury was an important voice of leftism in the country संघर्ष कर येचुरी ने प्रतिमान स्थापित किया.

CPI(M), Sitaram Yechury: मोहिउद्दीननगर : देश में शोषणमुक्त समाज की स्थापना और धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष की राह पर चलकर सीताराम येचुरी ने प्रतिमान स्थापित किया. वह देश में वामपंथ की एक महत्वपूर्ण आवाज थे. वहीं, देश में गठबंधन की राजनीति के धुरी थे. यह बातें मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती के सभागार में रविवार को माकपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद दिवंगत सीताराम येचुरी की याद में माकपा की ओर से आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय माकपा नेता अरुण कुमार मिश्र ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल सचिव राम बाबू पासवान ने की. संचालन डॉ. विजय कुमार ने किया. श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत आगत अतिथियों के दीप प्रज्वलन के साथ की गई. तदुपरांत दिवंगत सीताराम येचुरी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सीताराम येचुरी के आकस्मिक निधन से वाम जनवादी आंदोलन सहित भारतीय राजनीति की बड़ी क्षति हुई है. वे एक कुशल राजनेता, विचारक, संगठनकर्ता व जनता के प्रति समर्पित नेता थे.देश हित को सर्वोपरि मानते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के सम्मान की रक्षा की.गरीबों, किसानों व सामाजिक न्याय की लड़ाई को लेकर देश में उनकी अलग पहचान थी. इस सभा को माकपा किसान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील, राजद नेता वीरेन्द्र कुमार अजय, पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय, समाजवादी नेता दिनकर राय, रालोसपा के संतोष कुमार पप्पू, कांग्रेसी नेता रामदयाल सिंह, मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष संजू कुमारी राय, युवा नेता राममोहन राय, सुधीर राय, डॉ. संजय राय, नंद किशोर कापर, मुखिया सुरेंद्र राय ने संबोधित किया. मौके पर कृष्णदेव पासवान, अरुण कुमार यादव, संजीत कुमार राय, राम नरेश राय, धर्मेंद्र कुमार, मो. नियामत अली मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें