योग तन, मन व मस्तिष्क को मजबूत बनाने का साधन
शहर के विधि महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानाचार्य डा. संजय कुमार व योग गुरु सुरेंद्र कुमार आनंद के संयुक्त के नेतृत्व में व्याख्यातागण, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राओं ने योग किया.
समस्तीपुर : शहर के विधि महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानाचार्य डा. संजय कुमार व योग गुरु सुरेंद्र कुमार आनंद के संयुक्त के नेतृत्व में व्याख्यातागण, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राओं ने योग किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि नियमित आहार नियोजन व योगाभ्यास से तन, मन और मस्तिष्क को मजबूत बनाया जा सकता है. डा. अजय कुमार झा ने कहा कि योग में बताये गये आसन शरीर की नसों और तंत्रिकाओं को खींचती है. इनसे हमारी नसें सही रूप से कार्य कर सके. दूसरी ओर शहर के आरएनएआर काॅलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मियों एवं विद्यार्थियों ने योग क्रिया किया गया. प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि योग को दिनचर्या में शामिल करना सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है. आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजकिशोर के नेतृत्व में छात्रों ने आसन किये. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रौशन ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि योग करने से विद्यार्थी जीवन संवार जायेगा. इधर, शहर के रेलवे काॅलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित की गयी. श्रुति राय ने योग को विश्व पटल पर कैसे लाया गया बताया. आदित्य कुमार झा ने योग के महत्व को बताया. भावना ने योग के इतिहास के बारे में जानकारी दी. अभ्यास अनिल कुमार गुप्ता ने कराया. मौके पर संयोजक अमरनाथ मिश्रा, बैजू सिंह, अरुण कुमार चौधरी, विकास कुमार मिश्र, रानी शर्मा आदि थे. वारिसनगर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मार्क इंटरनेशनल स्कूल मोगलानी चक में निदेशक पुरुषोत्तम कुमार की देखरेख में छात्र-छात्राओं को योग कराया गया. दलसिंहसराय : अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति की ओर से कोर्ट परिसर में समिति के अध्यक्ष सह एडीजे शशिकांत राय के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारी, कर्मी समेत अधिवक्ताओं ने योगाभ्यास किया. एडीजे ने कहा की योग का अर्थ एक साथ होना है. यह हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ने का एक तरीका है. कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश प्रथम कविता कुमारी, अवर न्यायाधीश तृतीय विवेक चंद्र वर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर, योग इंस्ट्रक्टर मौसम कुमारी, संतोष कुमार सिंह थे. शिवाजीनगर : मवि शिवाजीनगर में नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन सूर्या फाउंडेशन के बैनर तले योग दिवस मनाया गया. बीडीओ आलोक कुमार सिंह, प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, बीइओ रामजन्म सिंह, संस्था के बिहार प्रेसिडेंट योगाचार्य डॉ रमाकांत सिंह थे. उजियारपुर : एलएस इन्टरनेशनल स्कूल नाजिरपुर में योग शिविर हुआ. प्राचार्य रौशन कुमार राज, शिक्षक प्रिंस कुमार, आशीष कुमार, उमा कुमार, उपेन्द्र कुमार, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद रहे. मोहिउद्दीननगर : नंदनी, मोहिउद्दीननगर बाजार, सीएचसी, अन्दौर कॉलेज सहित विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया. विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जीवन जीने की कला योग है. मौके पर डॉ. सुनील ठाकुर, एचएम संजीत ठाकुर, शत्रुघ्न राय, राजीव जायसवाल, धर्मवीर कुंवर, बीसीएम राहुल सत्यार्थी मौजूद थे. विभूतिपुर: प्राकवि कापन एवं प्रावि यादव टोल सिरसी में योग दिवस का शुभारंभ बीडीओ ने की उपस्थिति में हुआ. पूर्व प्रमुख रुपांजलि कुमारी, अरविंद कुमार कुशवाहा, प्रेमचंद्र प्रियदर्शी आदि थे. रोसड़ा : स्थानीय पार्क परिसर में एसडीओ आकाश चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं पार्क परिवार के सदस्यों ने योगासन किया. सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा परिसर में मानसून की फुहार के बीच विश्व योग दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया. स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर फुलवरिया में योग दिवस का उद्घाटन चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया एवं विद्यालय के सचिव विनोद देव, कोषाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मोतीपुर के अमृत सरोवर मुरली के प्रांगण में मुखिया प्रेमा देवी की अध्यक्षता में योग हुआ. व्यवहार न्यायालय परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है