तनाव भगाने में योग महत्वपूर्ण : डीआरएम

समस्तीपुर रेल मंडल में भी योग दिवस शुक्रवार को मनाया गया. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ जीवन व तनाव से दूर रहने में योग का महत्वपूर्ण उपयोग है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 11:07 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में भी योग दिवस शुक्रवार को मनाया गया. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ जीवन व तनाव से दूर रहने में योग का महत्वपूर्ण उपयोग है. मौके पर एडीआरएम मनीष कुमार, सीएम एस आदि उपस्थित थे. बताते चलें ललित केंद्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इधर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आरपीएफ के अधिकारी और जवानों में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जो रेलवे पार्क ग्राउंड, माधुरी चौक समस्तीपुर में सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ आशीष कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान आरपीएफ समस्तीपुर पोस्ट, रिजर्व लाइन, डॉग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच स्पेशल ब्रांच कमांडेंट ऑफिस, कंट्रोलरूम और कारखाना आरपीएफ आउट पोस्ट, डीजल शेड समस्तीपुर के बल सदस्यों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version