17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Young man beaten with rod, unconscious: रॉड से पीटकर युवक को किया बेहोश, भर्ती

Young man beaten with rod, unconscious बुधवार की शाम बाइक रिपेयर करा रहे एक युवक को पीट कर अधमरा किया.

Young man beaten with rod, unconscious: उजियारपुर ,अंगारघाट थाना के समीप अंगार चौक पर बुधवार की शाम बाइक रिपेयर करा रहे एक युवक को पीट कर अधमरा किया. सूचना पर अंगारघाट पुलिस जख्मी युवक को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गयी. जख्मी युवक की पहचान विभूतिपुर थाना के पटपारा उत्तर गांव निवासी कार्तिक सहनी का पुत्र दीपक कुमार के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, अंगारघाट के कुछ युवक के साथ पहले पटपारा उत्तर गांव में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. इसी बीच अंगारघाट चौक पर पटपारा उत्तर गांव का एक युवक दीपक को अंगार में बाइक रिपेयर कराते हुए देखते ही उसे लोहे के राॅड से पिटाई करने लगा. जिसमें वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. वह अस्पताल में बेहोशी की हालत में है. मामले में अंगारघाट एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि पिटाई करने वाला युवक की पहचान कर ली गयी है. जख्मी युवक से बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है.

Boycha”s youth died in Secunderabad : सिकंदराबाद में बोचहा के युवक की हुई मौत

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बोचहा के शत्रुघ्न राय के पुत्र संदीप कुमार (22) की मौत बुधवार को सिकंदराबाद के एक अस्पताल में हो गई. परिजनों ने बताया कि संदीप चैन्ने के एक स्टील प्लांट में मजदूरी करता था. जहां उसकी तबीयत खराब हो गई थी. इसकी सूचना मिलते ही उसका भाई नीतीश कुमार उसे लाने के लिए चन्नई गया. वहां से सिकंदराबाद पहुंचने पर संदीप की स्थिति और खराब होने लगी. तब उसे सिकंदराबाद के अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें