16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका के ब्लैकमेल करने से तंग युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

अपने ननिहाल आये रोसड़ा के ढट्ठा गांव निवासी दिनेश राय के नाती नंदन ठाकुर (23) ने गुरुवार की रात रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

रोसड़ा : अपने ननिहाल आये रोसड़ा के ढट्ठा गांव निवासी दिनेश राय के नाती नंदन ठाकुर (23) ने गुरुवार की रात रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक समस्तीपुर जिले के हलई ओपी थाना क्षेत्र के तिसवारा गांव निवासी स्व रमेश ठाकुर का पुत्र था. घटना के बाद लोगों ने मृतक के घर पर जानकारी दी. उसके बाद मृतक के चाचा वीरेंद्र कुमार ठाकुर समेत घर के कई लोग ढट्ठा गांव पहुंचे. मृतक युवक का उसके घर तिसवारा के ही एक पड़ोसी शादीशुदा महिला दो बच्चे की मां से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक ने फांसी लगाने से पूर्व मोबाइल से एक वीडियो बनाया था. जिसमें वह कह रहा है कि प्रेमिका ने उससे 30 लाख रुपये एवं 10 कट्ठा जमीन देने की मांग कर लगातार प्रताड़ित कर रही है. जिस कारण वह आत्महत्या कर रहा है. यह वीडियो परिजनों ने पुलिस वालों को दिखा रहे थे. इधर, युवक की मौत से आहत परिवार के लोग एवं महिलाएं चीत्कार मारकर रो रही थी. जानकारी के अनुसार, मृत युवक नंदन ठाकुर विगत एक सप्ताह पूर्व अपने ननिहाल रोसड़ा के ढट्ठा गांव आया था. विगत एक वर्ष पूर्व से एक महिला के साथ नंदन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस क्रम में विगत डेढ़ माह पूर्व दोनों फरार होकर दिल्ली चले गये थे. महिला के पिता वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के करनौती गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुत्री के अपहरण से संबंधित मामला थाने में दर्ज कराया था. उसके बाद जब महिला और नंदन ठाकुर डेढ़ माह बाद वापस लौटा, तो पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर कोर्ट में धारा 164 का बयान दर्ज करवाया. महिला ने कोर्ट में नंदन के विरुद्ध बयान दिया. जिस कारण युवक काफी परेशान रहता था. मृतक के घर वालों का कहना था कि प्रेमिका उससे रुपये एवं जमीन की मांग कर ब्लैकमेल करने लगी थी. जिससे नंदन एवं उसके परिवार के लोग काफी चिंतित थे. मौके पर थाने के एसआई शंभू कुमार, अनीश कुमार, चौकीदार कमलेश पासवान, दिलीप पासवान के अलावे वीरेंद्र कुमार ठाकुर, भीष्म राय, नरनाथ राय, पप्पू राय, गोविंद राय, वैभव रंजन समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें